Delhi Violence का गोलीबाज Shahrukh पुलिस की गिरफ्त में, अब खुलेंगे कई राज |Top news| वनइंडिया हिंदी

2020-03-03 1,922

Shahrukh, who fired 8 rounds of firing and pistol at a policeman in Delhi's Zafarabad area on February 24, has been arrested by the Delhi Police from Shamli in Uttar Pradesh. Prime Minister Narendra Modi on Tuesday removed the curtain from the suspense in which talk of leaving his social media was going on. On Tuesday, the Prime Minister tweeted that on this Women's Day, he will dedicate his social media account to the women from whom he has been inspired.Former Congress President Rahul Gandhi has targeted Prime Minister Narendra Modi on the pretext of Corona virus. India has also become alert about the corona virus spreading from China to the world. After the first case of corana virus in Delhi, two private schools in Noida adjacent to Delhi have been closed for the next few days. Opposition created a ruckus in both houses of Parliament on Tuesday on Delhi violence.Lok Sabha Speaker Om Birla told the House that the government is ready to discuss Delhi violence. Mamta Banerjee has said that all those people from Bangladesh are Indian citizens who are voting in the elections. And big news of the day.

दिल्ली के जाफराबाद इलाके में 24 फरवरी को 8 राउंड फायरिंग और पुलिसकर्मी पर पिस्टल तानने वाले शाहरुख को दिल्ली पुलिस ने उत्तर प्रदेश के शामली से गिरफ्तार कर लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को उस सस्पेंस से पर्दा हटा दिया जिसमें उनके सोशल मीडिया को छोड़ने की बातें चल रही थी. मंगलवार को प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया कि इस महिला दिवस को वो अपना सोशल मीडिया अकाउंट उन महिलाओं को समर्पित करेंगे जिनसे वो प्रेरित हुए हैं. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना वायरस के बहाने से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना घेरा है. चीन से दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस को लेकर भारत भी सतर्क हो गया है. दिल्ली में कोराना वायरस का पहला मामला आने के बाद दिल्ली से सटे नोएडा में दो प्राइवेट स्कूल अगले कुछ दिनों के लिए बंद कर दिए गए हैं. दिल्ली हिंसा को लेकर विपक्ष ने संसद के दोनों सदनों में मंगलवार को भी जमकर हंगामा किया. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने सदन को बताया कि सरकार दिल्ली हिंसा पर चर्चा को तैयार है. ममता बनर्जी ने कहा है कि बांग्लादेश से आए वे सभी लोग भारतीय नागरिक हैं, जो चुनाव में वोट डाल रहे हैं। और दिनभर की बड़ी खबरें.

#TopNews #BigNews #OneindiaHindi

Videos similaires